Rajathan New Weathe Update: राजस्थान में एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव हो चूका है। जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। बता दे कि राजस्थान में पिछले काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीँ प्रदेश में गर्मी का आलम देखने को मिल रहा है। वहीँ लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार दिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राजस्थान के उदयपुर संभाग में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से कई जगह आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.
3 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिम विदर्भ पर बना अवदाब के आगामी 2-3 दिन में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने से आज से तीन अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां होंगी. इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज कि गई है। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सर्वाधिक बारिश अकलेरा (झालावाड़) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.

8 जिलों में अलर्ट हुआ जारी
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि आज 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जालौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट है. वहीँ क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।