Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है। आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बता दे कि मानसून की विदाई के बाद से बारिश का एक और दौर शुरू हो गया। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में कई दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है। वहीँ पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों कि चिंता भी बढ़ा दी है।
पिछले 24 घंटों का मौसम
प्रदेश में बीते कल भी बारिश देखने को मिली। पिछले 24 घंटे में जयपुर, नागौर, अजमेर, करौली, भरतपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। जयपुर के दूदू में 42MM, जोबनेर में 35, जालसू में 19, मौजमाबाद में 11 एमएम पानी बरसात दर्ज कि गई है।
हफ्तेभर राजस्थान के मौसम में दिखेगा बदलाव
बता दे कि राजस्थान में आगामी कई दिनों तक बारिश के आसार है। वहीँ मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 और 4 अक्टूबर को बारिश थोड़ी धीमी होगी। इसके बाद 5 से 7 अक्टूबर से फिर से तेज बरसात होगी। इस बार ये बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण होगी। लगातार बरसात के कारण दिन और रात के तापमान में कमी देखने को मिलेगी जिससे प्रदेश के लोगों को अब ठंढक का एहसास होगा।
गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में पिछले काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ था। जिसके बाद प्रदेश में दो दिनों कि बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है।
राज्य के अधिकांश शहरों में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान औसत से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, जयपुर में 30.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।
आज 24 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में आज झुंझुनू, सीकर ,जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू और हनुमानगढ़ समेत 24 जिलों सहित आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-25 kmph) की संभावना है.