Rajasthan Winter Alert: राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखि गई है। बता दे कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है।
जिसके बाद प्रदेश में बारिश देखि जा सकती है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
मानसून की विदाई के बाद भी बेमौसम बारिश का दौर करीब एक सप्ताह तक जारी रहा था. प्रदेश में उसी बारिश से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज कि गई है।
वहीँ आने वाले दिन रात के समय रजाई का जरूरत पड़ने वाली है। बता दे कि 13 या 14 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। जिससे बारिश के आसार बन रहे है। जिससे मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले हफ्ते में राजस्थान का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.
बीते 24 घंटों के दौरान मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पाली में 15.2 डिग्री दर्ज किया गया.
झुंझुनूं, सीकर समेत इन जिलों में गिरा तापमान
बारिश के बाद उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है. जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया है. राजस्थान के 15 जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.गुरुवार को सबसे कम तापमान सिरोही जिले में दर्ज किया गया।
सिरोही का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा.झुंझुनूं जिले के पिलानी में 16.6 डिग्री सेल्सियस.20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान वाले जिलों में अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, गंगानगर, नागौर, चित्तौडगढ़ , अंता बारा और पाली जिले शामिल हैं.
दिवाली से पहले हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि होने और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है वहीँ 13 और 14 अक्टूबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिससे कई इलाकों में बारिश का अनुमान है। तापमान में गिरावट दर्ज कि जा सकती है।
इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.