Rajsthan Weather Update : राजस्थान के मज़म में आज से ही बड़ा बदलाव नजर आने वाला है। बता दे की प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीँ एक बार बंगाल की खाड़ी में बने एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम (वेल मार्क लो-प्रेशर) के असर से राजस्थान के अगले चार दिन हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार भी इसका सबसे ज्यादा असर उदयपुर संभाग के जिलों में रहेगा।
पिछले 24 घंटे में मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के एरिया में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए। इन जिलों में कुछ स्थानों पर शनिवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई।Rajsthan Weather Update
28 और 29 सितंबर को 9 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार बता दे कि दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। लेकिन अब इनसे छुटारा मिल सकता है। प्रदेश में आगामी 3 से 5 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 28 और 29 सितंबर को 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। शेष राजस्थान के हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
एक्टिव हुआ नया सिस्टम
मौसम विशेषज्ञों ( IMD Update ) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है, वह अभी आंध्रप्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा के तट पर है। लेकिन धीरे-धीरे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र की तरफ आगे बढ़ेगा। जिसका सर राजस्थान में देखने को मिलेगा। वहीँ आज से कई जिलों में बादलों कि आवाजाही देखने को मिल सकती है।
बीकानेर में चढ़ा पारा
बता दे कि पिछले दिनों कि गर्मी से कई जिले फिर से तपने लग गए है। ऐसे में बीकानेर, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4-39.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.3, गंगानगर में 38.4, जोधपुर में 38.1, चूरू में 38.6, अजमेर में 35.2, जयपुर में 35.8, कोटा में 35.1, उदयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।Rajsthan Weather Update