Kal Ka Mousam 2 October 2025 : मानसून कि वापसी के साथ कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बीते दिन से ही हरियाणा राजस्थान समेत उतर भारत के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। आमजन को जहां गर्मी से छुटकारा मिल रहा है वहीँ किसनों के लिए चिंता बढ़ सकती है। बता दे कि कल यानि 2 अक्टूबर को उतर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश होने वाली है।
मानसून कि दोबारा वापसी से उत्तर प्रदेश-बिहार, झारखंड और दिल्ली एनसीआर में प्रभाव देखने को मिल रहा है जिससे 2 से 5 अक्टूबर के दौरान पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जिसमें 2 अक्टूबर को ओडिशा में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।
चलिए जानते हैं कल आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम…
हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीँ आज प्रदेश के 8 जिलों में मज़म खराब रहने वाला है।
दिल्ली-एनसीआर में कल कैसा रहेगा मौसम?
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार 30 सितंबर को हुई बारिश से मौसम में कुछ बदलाव जरूर आया है। मौसम विभाग के अनुसार, कल राज्य में बादल छाए रहेंगे, साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। तीन अक्टूबर तक बादलों कि लुकाछिपी तो हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहने वाला है।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम?
आज पदेश के मज़म में बदलाव नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। 1 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच यूपी के ज्यादातर इलकों में बारिश देखने को मिल सकती है।
बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार मौसम विभाग ने अब राज्य में तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार के अलग-अलग इलाकों में 3 से 5 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है। वहीँ इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी जारी रहने वाला है।
राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में भी मौसम पूरी तरह बदल चुका है। सीकर बीकानेर समेत कई जिलों में बारिश का दौर फिर से शरू हो चुका है। बता दे कि मौसम विभाग ने कहा ही राजस्थान के अंदर 4 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने के आसार है।