Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan ka Mousam: राजस्थान में आज एक्टिव होगा नया सिस्टम, अगले 48 घंटे पड़ेंगें भारी, देखें पूर्वानुमान

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम में एक बार फिर बदलाव दिख रहा है. वहीँ आज सोमवार (3 नवंबर) से सक्रिय होने वाले एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के प्रमुख संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बता दे की अगले 2 दिन यह स्थिति बनी रहेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

पिछले 24 घंटों में मौसम

पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. हालांकि चितौड़गढ़ में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

नए सिस्टम से इन जिलों में बारिश

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में 3-4 नवंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.

तापमान में गिरावट

बता दे कि बीते दिन अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम कमजोर पड़ने के बाद रविवार को प्रदेश में धूप खिली और अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई.

वहीँ अब IMD के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में 5 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है.

राजस्थान में तापमान

अधिकतम तापमान अजमेर में 31.8, जैसलमेर में 36.1, जोधपुर शहर में 34.5, फलोदी में 34.8, बीकानेर में 35.2, नागौर में 33.3, डूंगरपुर में 31, जालोर में 33.9, सिरोही में 31.2, भीलवाड़ा में 31.4, अलवर में 31, जयपुर में 31, सीकर में 30, कोटा में 31.1, बाड़मेर में 35.5,फतेहपुर में 32.1, करौली में 30.9, दौसा में 31, झुंझुनूं में 32.1 और पाली में 31.3 डिग्री तक दर्ज किया गया.