Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Kal Ka Mousam : राजस्थान से लेकर यूपी बिहार तक पड़ेगी अब कड़ाके की ठंढ, जानें देशभर में कल का मौसम पूर्वानुमान

Kal Ka Mousam 04 October 2025 : राजस्थान हरियाणा समेत उतर भरत के मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। बता दे कि अब सुबह शाम के बाद दोपहर के मौसम में भी बदलाव नजर आने लग गया है। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां आने वाले दिनों में बादल छाने की संभावना है। वहीं, यूपी-बिहार में तापमान बढ़ने वाला है। आने वाले कई दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। वहीँ उत्तराखंड में अच्छी-खासी ठंड पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में तो उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ने की आशंका जताई गई है। कई जिलों में बर्फ़बारी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

कल से एक्टिव हो रहा है नया सिस्टम

IMD ने ताजा अपडेट में बताया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। वहीं, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट पर निम्न दबाव क्षेत्र बनने से आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में यूपी में 8 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। 4 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।। बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव के समाप्त होने के बाद अब यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली कि कल सुबह के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है। कल दिनभर बादलों कि आवाजाही देखने को मिल सकती है। हल्की बूंदाबांदी के आसार जताये जा रहे है।

राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम

आज राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने वाला है। नया सिस्टम बनने से एक बार फिर से जोधपुर उदयपुर अजमेर जयपुर भरतपुर और कोटा संभाग में मेघ गर्जन के साथ जमकर बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को बांसवाड़ा भीलवाड़ा बूंदी चित्तौड़गढ़ दुरंगपुर झालावाड़ कोटा प्रतापगढ़ राजसमंद सिरोही उदयपुर बालोतरा पाली और फलोदी जिले में हल्की बारिश होगी।

उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम

पहाड़ी राज्यों में मौसम बदलने वाला है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शीत लहर चलने के साथ ठिठुरन बढ़ने की भी आशंका है। वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 और 5 नवंबर को बर्फबारी होने के आसार हैं।

हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में कल भी सामने मौसम रहेगा। सुबह के समय हल्की ठंढ देखने को मिल सकती है। वहीँ दोपहर को तपिश के साथ तापमान भी बढ़ेगा।