Rajasthan Weather Update : राजस्थान में न्यू ईयर पर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। लगातार दो दिन बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीँ अच्छी खबर ये सामने आ रही है की चेतावनी के बीच जैसलमेर में बुधवार सुबह सीजन की पहली मावठ हुई। वहीँ आज राजस्थान के बीकानेर, फलोदी, गंगानगर के एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
वहीं, सीकर, अलवर, जयपुर सहित 10 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा रहा। यहां विजिबिलिटी भी 50 मीटर के करीब रही। शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। Rajasthan Weather Update
1 जनवरी से प्रदेश में घने कोहरे का दौर शुरू होगा, जो अगले 2-3 दिन जारी रहने की संभावना है। 1 जनवरी को 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट है
राजस्थान के इन जिलों में बारिश
राजस्थान के 5 से ज्यादा जिलों में 31 दिसंबर और एक जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट है। बॉर्डर एरिया वाले जैसलमेर, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों बारिश न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बिगाड़ सकती है।
पिछले 24 घंटों में मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी-उत्तरी हिस्सों के कुछ जिलों में हल्का कोहरा रहा। हालांकि सर्द हवाएं कमजोर होने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। Rajasthan Weather Update
फतेहपुर (सीकर) में लगातार बादल छाए रहने से मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के 3.4 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री अधिक है।
तेजी से गिर रहा है प्रदेश में तापमान
राजस्थान में भले ही अधिकांश शहरों में मंगलवार को धूप रही, लेकिन ठंडक तेज होने से यहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। Rajasthan Weather Update

दिन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 28.2, जैसलमेर में 27.6 और जयपुर में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।