Kal Ka Mousam : देशभर में कल भी कड़ाके के साथ बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बता दे कि देशभर के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तर भरत में पहड़ों कि बर्फ़बारी से कड़ाके कि ठंढक देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 9 दिसंबर को आसमान में बादल छाएंगे और अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना बन रही है। चलिए जानते है राजस्थान समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम
इन राज्यों में कल हो गई बारिश
IMD के नए अपडेट के मुताबिक कल यानी 9 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काले बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे में बारिश की भी संभावना बनती दिख रही है। हालांकि, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 11 दिसंबर तक बारिश का का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की ठंढ में बढ़ोतरी देखने को भी मिल सकती है।Kal Ka Mousam
दिल्ली में 9 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में कल सुबह तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। वहीं, इस दौरान शीत लहर का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रदूषण से अभी राहत मिलने वाली नहीं है।
यूपी में 9 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार मौसम विक्षोभ के चलते प्रदेश में शीत लहर का असर तेज हो सकता है। अगले दो दिनों तक स्थिति ऐसी ही रहेगी। इसके बाद अगले सप्ताह से तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जो तापमान को और नीचे गिरा देगा।Kal Ka Mousam
बिहार में 9 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
बिहार में कल यानी 9 दिसंबर से ठंड का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। सुबह के समय तेज हवा लोगों को परेशान करेगी।
हिमाचल में 9 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में 9 दिसम्बर तक बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सप्ताह के बाकी दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, अगले सप्ताह प्रदेश में मौसम को लेकर कोई भी चेतावनी नहीं है।
उत्तराखंड में 9 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में कल यानी 9 दिसंबर बर्फीली हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल, मसूरी में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है।Kal Ka Mousam