Kal Ka Mousam 3 November 2025 : देशभर में एक बार फिर से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। नवंबर की शुरुआत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश लाएगा और ठंड को बढ़ाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 नवंबर के बीच कई राज्यों में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी। वहीँ दूसरी तरफ राजस्थान में भी अब एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिससे बारिश के आसार बन रहे है। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार कई राज्यों में 5 नवंबर तक उतार-चढ़ाव वाला मौसम देखने को मिलेगा। इसे देखते हुए IMD ने जहां पूर्वोत्तर और दक्षिण-पूर्व के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन ठंड की धमाकेदार दस्तक होने का पूर्वानुमान है।
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में कल का मौसम पूर्वानुमान
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि उत्तर-पश्चिम भारत, यानी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में इस पूरे सप्ताह मौसम ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा वहीँ तापमान में गिरावट दर्ज कि जायगी। बादलों कि आवाजाही से हल्की बूंदाबांदी के आसार भी देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी में बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट बनी रहेगी, जिससे सुबह और शाम को ठंड बढ़ेगी।
राजस्थान में नया सिस्टम होगा एक्टिव
बता दे कि पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में कल मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, 5 नवंबर से पूरे राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है।
इन राज्यों में बर्फ़बारी के आसार
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि पहाड़ी राज्यों की बात करें तो 3 से 5 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसके प्रभाव से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। दक्षिणी भारत, यानी केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में छिटपुट बारिश जारी रह सकती है, लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।