Rajasthan Weather Update : राजस्थान में सर्दी का कहर शरू हो चूका है। आलम ये है कि कई जिले शिमला मंसूरी से भी ठंडा हो गया है। पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी से इस बार भारत में सर्दी का जल्दी आ गई है। कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री से नीचे आ गया। राज्य में कई शहर में सुबह शाम शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है।
इन जिलों में कोल्डवेव ( Cold Wave) का अलर्ट
जानकारी के लिए बता दे कि मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन इसी तरह की सर्दी रहने का अनुमान है। विभाग ने सीकर में चार दिन और टोंक में एक दिन कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। Rajasthan Weather
पिछले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम
जानकारी के लिए बता दे कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा सर्दी सीकर के पास फतेहपुर में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सीकर में न्यूनतम तापमान 7.5 और नागौर 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर, फतेहपुर, टोंक के एरिया में मंगलवार सुबह-शाम हल्की शीतलहर का प्रभाव रहा। Rajasthan Weather
शिमला, मंडी से ज्यादा सर्दी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अमूमन राजस्थान में इस तरह की सर्दी 20 नवंबर के बाद ही महसूस होती है। सीकर, टोंक, अजमेर, कोटा, जयपुर, पिलानी समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हो रहा है।Rajasthan Weather
राजस्थान में सीकर, फतेहपुर, नागौर ऐसे शहर रहे, जो हिमाचल प्रदेश के शिमला 8.4 डिग्री, मंडी 8.8, उत्तराखंड के मसूरी 8, देहरादून 11.8 और जम्मू-कश्मीर के जम्मू 11.4, कटरा 10.4 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा ठंडे रहे।