राजस्थान में एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। बता दे की बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के बाद अब अरब सागर में भी एक लो-प्रेशर सिस्टम बन गया जिसको लेकर IMD ने आज बुधवार को भी 16 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट है। बीते दिन की बात करें तो जयपुर, कोटा, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।
जयपुर सकर में जोरदार बारिश
जयपुर- सीकर में जोरदार बारिश देखने को मिली है। बता दे की राजधानी में 2 घंटे तक हुई तेज बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया। कई जगह पर गलियों में नदियों जैसा मंजर नजर आया।
पिछले 24 घंटों में मौसम
मंगलवार को सीकर, बीकानेर, अलवर में भी तेज बरसात हुई। इधर कोटा में भी तेज बरसात हुई। यहां के दशहरा मैदान में दुनिया का सबसे ऊंचा रावण बनाया गया है। तेज बारिश में भी वाटरप्रूफ रावण का पुतला खड़ा रहा
4 अक्टूबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की जयपुर के अनुसार बारिश का यह दौर 4 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। बीते 2 दिन में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत अलग-अलग जिलों में 4 इंच तक पानी बरसा है।
दशहरा पर राजस्थान का मौसम
दशहरा (2 अक्टूबर) पर भी तेज बरसात की आशंका है। IMD ने कहा की राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार बने रहेंगें। मंगलवार को हुई बरसात के बाद रात के तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीँ प्रदेश में रात को ठंडक का एहसास होने लगा है।