Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज सुबह सुबह 15 जिलों में बढ़ी ठिठुरन, जानें दिवाली के आर पार कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: दिवाली अब करीब है ऐसे में राजस्थान के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में आज सुबह कई जिलों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज कि गई है। जिससे लोगों को सुबह के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. राजस्थान के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान से अब मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है और दीपावली तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. धनतेरस और दीपावली तक राजस्थान के मौसम की बात करें तो आगामी सप्ताह तक पूरे राजस्थान में मौसम साफ रहेगा.

23 अक्टूबर तक राजस्थान में मौसम का पूर्वानुमान
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल 17 से 23 अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव (उलटफेर) होने की संभावना नहीं है. इसके उलट, अगले हफ्तों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी.

चूरू रहा सबसे ठंडा
पिछले दो दिनों से जहां सीकर सबसे ठंढा जिला था अब पिछले 24 घंटे यानी गुरुवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान चूरू में 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

15 जिलों में 20 डिग्री के नीचे तापमान
टोंक (वनस्थली) में 16.4°, अलवर में 17.4°, जयपुर में 19.3°, पिलानी में 15.7°, कोटा में 17.8°, चित्तौड़गढ़ में 18.8°, उदयपुर में 20.4°, जोधपुर में 19.6°, चूरू में 17.5°, बारां में 16.5°, दौसा में 17.2° तक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.

दीवाली के बाद राजस्थान में बढ़ेगी ठंडक

जानकारी के लिए बता दे कि अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह (24 से 30 अक्टूबर) के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, और इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा.