Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Rain: राजस्थान में 6 अक्टूबर तक आंधी के साथ होगी भारी बारिश, आज इन दर्जनभर जिलों के लिए अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में देर रात मौसम खराब हुआ और जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि जयपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. करौली, अलवर और धौलपुर जैसे अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हुई. इस बीच, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर और नागौर जैसे कई जिलों में देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे.

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

देसर रात बारिश से लोगों को ठंडक का एहसास होने लग गया है। वहीँ आज भी तक़रीबन 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (3 अक्टूबर) को बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद और सिरोही जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

6 अक्तूबर राजस्थान में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बता दे कि राजस्थान में 6 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. जिससे प्रदेश के ज्यादातर इलकों में ठंडक बढ़ेगी और सर्दी कि एंट्री होगी।

एक्टिव हो रहा है नया सिस्टम
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अरब सागर में गुजरात तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे राजस्थान को पर्याप्त नमी मिल रही है.पूर्वोत्तर राजस्थान में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है, जहां से एक ट्रफ (वायु रेखा) अरब सागर तक जा रही है.Rajasthan Weather Update