Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में इस दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज यानी मानसून की विदाई पूरी हो चुकी है। अब मौसम लगभग पुरे प्रदेश में शुष्क बना हुआ है। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दे की मौसम विभाग के अनुसार एक और नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है। जिससे राज्य के कई इलाकों में बारिश के आसार बन रहे है।

पिछले 24 घंटों में मौसम

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जबकि कई इलाकों में बादलों की आवाजाही रही है। वहीँ गंगानगर के तापमान में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी जैसा माहौल पैदा हो गया है।

आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है.

अगले दो तीन मौसम रहेगा शुष्क
जयपुर मौसम विज्ञान के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन मौसम शुष्क रहेगा. दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है.

28 सितंबर से राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम

वहीँ प्रदेश में एक बार फिर 28 सितंबर से मौसम बदलेगा जिसके बाद बारिश कि गतिविधियां तेज होने लगेगी। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि नए सिस्टम से राजस्थान में 3 अक्टूबर तक बारिश के आसार नजर आयंगें।