Kal ka Mausam 6 january 2025 : कई राज्यों में हल्की बारिश से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश के कई राज्यों में तेजी से तापना गिरेगा जिससे ठंढ का तांडव देखने को मिलेगा। वहीँ राजस्थान हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों कोहरे का कोहराम भी देखने को मेलगा। आने वाले दिनों में पहाड़ों का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।बीते घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। वहीं मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की स्थिति रही। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और असम के विभिन्न इलाकों में 50 से 199 मीटर तक दृश्यता वाली घने कोहरे की स्थितियां देखी गईं। चलिए जानते है राजस्थान समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक 6 जनवरी को बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की बहुत अधिक संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में जबकि 8 और 9 जनवरी को राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की बहुत अधिक संभावना है.
दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा और कोल्ड डे जैसी परिस्थितियां बनी रहीं. कई इलाकों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
राजस्थान में कल 6 जनवरी को कड़ाके की ठंड ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है। तेज़ और बर्फीली हवाओं के कारण लोग घरों में ही रहने को विवश हो रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर-मध्य भारत, खासकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में स्पष्ट रूप से महसूस किया जा रहा है। राजस्थान के 4 जिलों में छुट्टी का एलान हो गया है।
मौसम विभाग ने 6 जनवरी के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री दर्ज होने व शीतलहर रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
कश्मीर में साफ आसमान के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जबकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के मुख्य रूप से शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है.
पंजाब और हरियाणा का मौसम
6 जनवरी के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में 6 जनवरी तक पंजाब में शीतलहर चलने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही, जबकि कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा.