Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Haryana Weather Update : हरियाणा में तीखी हवाओं से छूटी धूजणी! देरी से चल रही है कई ट्रेनें, इस दिन से बारिश के आसार

Haryana Weather Update : हरियाणा में आज सुबह सुबह मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों की ओर चल रही उत्तर-पश्चिमी शीत हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीँ तापमान में काफी गिरावट दर्ज कि गई है। बता दे कि खासकर प्रदेश के उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। यहाँ दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है वहीँ रात-दिन में काफी अंतर् भी सामने आ रहा है।

8 जिलों में कोहरे का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है। आईएमडी ने आज 8 शहरों में कोहरे का यलो अलर्ट ( Yellow Alert) जारी किया है, इसमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर और फरीदाबाद शामिल हैं।Haryana Weather Update

भिवानी-सोनीपत में जहां रात को ही कोहरा छाना शुरू हो गया था। वहीं आज नारनौल-महेंद्रगढ़ में सीजन की पहली धुंध पड़ी। सुबह के हालातों की बात करें तो फतेहाबाद, गुरुग्राम में भी कोहरा छाया हुआ है। हिसार में ठंडी हवा चल रही है।

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

ताजा जानकारी के अनुसार बता दे कि कोहरे ( Coldwave) के कारण रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनें लेट चल रही हैं। रोडवेज (Haryana Roadway) ने भी रात और अल सुबह चलने वाली बसें अधिकतर डिपो से रद्द कर दी हैं।

प्रदेश में बूंदबांदी के आसार

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार पूरे राज्य में 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क (DRY) रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

22 दिसंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाई रहने और उत्तरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है।