Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajsthan Weather Update : राजस्थान में आसमान से टपकने लगी बर्फ, 8 शहरों में सीजन की सबसे सर्द रात, शेखावाटी समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Rajsthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल रहा है। सुबह शीतलहर से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं। प्रदेश में कई शहरों के अंदर आसमान से बर्फ टपक रही है। सुबह-सुबह का नजारा पेड़ों पर देखने को मिल रहा है जहां ओस की बूंदें बर्फ बनी हुई नजर आई। वही प्रदेश को आने वाले दिनों भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दें की राजस्थान में शनिवार को 3 डिग्री तापमान करौली के अंदर दर्ज किया गया है। वहीं शेखावाटी समेत कई अन्य जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में चूरू सीकर झुंझुनू और अलवर है जहां कड़ाके की ठंड का कर देखने को मिलने वाला है।

सीजन की सबसे ठंढी रात

मौसम विभाग के ताज अपडेट के अनुसार बता दे की उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने शनिवार को प्रदेश के 8 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज कराया। शेखावाटी और आसपास के जिलों में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर रहा। Rajsthan Weather Update

सीकर में भी जमी ओस की बूंदें

सीकर के पलसाना में रविवार सुबह ओस की बूंदें फिर जम गईं। यहां न्यूनतम तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को सुबह न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज हुआ था।

पिछले 24 घंटे का मौसम

IMD के अपडेट के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्के बादल और धुंध छाई रही। कमजोर धूप और सर्द हवाओं के कारण दिन में भी ठिठुरन महसूस हुई। शनिवार को सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

बाड़मेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 28, जोधपुर में 26.7, बीकानेर में 26.8, चूरू में 26.6, जालोर में 27, दौसा में 25.6, पाली में 27.2, चित्तौड़गढ़ में 26.8 और जयपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

आने वाले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 4 दिन ठंढ से राहत नहीं मिलने वाली। नए साल से पहले पुरे प्रदेश में हाड गलाने वाली ठंढ देखने को मिल सकती है। वहीँ पाली, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, उदयपुर, बारां, करौली, प्रतापगढ़ में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। इन शहरों में शुक्रवार की इस पूरे सीजन की सबसे सर्द रात रही।