kal Ka Mousam : देशभर के मौसम में बदलाव हो रहा है. उत्तर भारत समेत कई और हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपडेट जारी किया है.
दक्षिण भारत के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश
मौसम विभाग के ( IMD Update ) के मुताबिक अगले एक सात दिनों तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि 16 से 18 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 13 नवंबर और 17 से 19 नवंबर के दौरान केरल और माहे में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 17 से 19 नवंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है.kal Ka Mousam
कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि उत्तर और मध्य भारत समेत देश के कई और हिस्सों में आगामी दिनों में शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. हरियाणा राजस्थान के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ये है कि इन राज्यों में शिमला से भी ज्यादा ठंडा हो गया है। आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में 16 नवंबर तक शीत लहर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने तापमान और शीत लहर को लेकर चेतावनी भी जारी की है. एक नजर डालते हैं आईएमडी के पूर्वानुमान पर.kal Ka Mousam
14 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति रहेगी. 15 और 16 नवंबर को भी कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
कल और परसों नवंबर के दौरान छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीत लहर की जारी रह सकती है.
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद उत्तरी मध्य महाराष्ट्र मे राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट आ रहा है.kal Ka Mousam
फतेहपुर में बीती रात सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान 7.0 से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जो सामान्य से लगभग 1 से 2 सेल्सियस डिग्री कम है.