Haryana Weather Update : बता दे कि हरियाणा में मौसम ने एकदम करवट ले ली है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई देने लगा है. दिन में धूप जरूर खिल रही है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है ठंडक महसूस होने लगती है. रात के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज कि गई है।
हरियाणा में ठंढ की एंट्री
रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे सुबह और देर रात ठिठुरन बढ़ गई है. राज्य में 8 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दौर शुरू हुआ था, जिसके चलते रातें ठंडी होती जा रही हैं.
हिसार में 10 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करनाल, फरीदाबाद, कैथल और महेंद्रगढ़ में भी तापमान 18 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. दक्षिण हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान लगातार तीसरे दिन भी सामान्य से करीब 10 डिग्री कम दर्ज किया गया, जबकि रोहतक में तापमान सामान्य से करीब 6.5 डिग्री नीचे चल रहा है.Haryana Weather Update
अक्टूबर में अच्छी बारिश
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अक्टूबर के शुरुआती दिनों में हरियाणा में अच्छी बारिश हुई है. केवल नौ दिनों में ही औसतन 29.2 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि 2004 में पूरे अक्टूबर महीने में 58.4 एमएम बारिश हुई थी. इस बार शुरुआती बारिश ने ही तापमान में गिरावट ला दी है.
14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार 14 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर साफ और खुश्क रहने की संभावना है. हालांकि साफ आसमान और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रात के तापमान में दोबारा हल्की गिरावट हो सकती है.Haryana Weather Update