Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। कई जिलों में तापमान के लगातार गिरावट से ठंढक बढ़ गई है। वहीँ आने वाले दिनों में बारिश के आसार भी जताये जा रहे है। जिससे तापमान कि गिरावट के साथ साथ प्रदेश में ठंढक भी बढ़ेगी।
उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने एक बार ठिठुरन बढ़ा दी है। इससे न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। हिसार में तापमान 6.3 डिग्री तक चला गया है, जो सीजन में सबसे कम तापमान रहा। वहीं हरियाणा के 12 शहर ऐसे हैं, जहां तापमान 9 डिग्री से कम है।Haryana Weather Update
कल से बदलेगा हरियाणा में मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 28 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है।Haryana Weather Update
इस दौरान उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलने की संभावना है, जिससे सुबह व शाम को ठंड रहने की संभावना है। 27 व 28 नवंबर को बीच बीच में आंशिक बादल-वाई रहने की संभावना है।
किसानों से कि अपील
राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरा और हल्की धुंध देखी गई है। मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को सलाह दी है कि सुबह के समय खेतों में काम करते समय ठंड से बचाव के उपाय करें और बच्चों व बुजुर्गों को ठंडी हवाओं से बचाकर रखें।Haryana Weather Update