Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Kal Ka Mousam : मॉनसून की वापसी…दशहरे पर जमकर भीगेंगें ये राज्य, जानें राजस्थान समेत देशभर के मौसम का पूर्वानुमान

Kal Ka Mousam : देश के कई राज्यों के मौसम में आज से बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दे कि मॉनसून की वापसी के साथ ही राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में लोगों को सितंबर महीने में गर्मी का एहसास हो रहा है । भारत मौसम विभाग के अनुसार, एक सुस्पष्ट कम दबाव क्षेत्र पश्चिम विदर्भ और उससे सटे उत्तर मध्य महाराष्ट्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार आज रात से 30 सितंबर तक पूर्वी और मध्य भारत में मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है। चलिए जानते हैं आपके शहर में कल कैसा मौसम रहेगा…

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि दिल्ली में दो दिन बादलों कि आवजाही देखने को मिलेगी। वहीँ दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन चार दिनों तक हल्की बाउंडबंदी देखने को मिल सकती है।

यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम?


उत्तर प्रदेश के मौसम कि बात करें तो मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दशहरा के मौके पर बारिश होने की संभावना है। लेकिन हल्की-फुल्की ही बारिश होगी। बूंदाबांदी से तापमान में कुछ हद तक गिरावट देखि जा सकती है जबकि हुमस से लोगों को निजात मिल सकती है।

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?


बिहार में कल भी मौसम साफ रहने कि उम्मीद है। जबकि एक से 4 अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि 3–4 अक्टूबर को कुछ जगहों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना।

उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम?


उत्तराखंड में एक बार फिर कल ज्यादातर इलाकों में साफ या आंशिक बादल रहेंगे। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बौछार पड़ सकती है। तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा।

छत्तीसगढ़ में कल कैसा रहेगा मौसम?


छत्तीसगढ़ कल फिर से मौसम में बदलाव नजर आएग। बादलों कि आवाजही देखने को मिलेगी जिससे बारिश के आसार बन रहे है। वहीँ प्रदेशभर में 4 अक्टूबर तक लगातार बारिश का अनुमान है।

महाराष्ट्र में कल कैसा रहेगा मौसम?


महाराष्ट्र में कल भी मौसम खराब रहने वाला है। कल भी कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 28–29 सितंबर को मुंबई सहित उत्तर कोकण व उत्तर मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी वर्षा संभव है।

राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार बता दे कि दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। लेकिन अब इनसे छुटारा मिल सकता है। प्रदेश में आगामी 3 से 5 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 28 और 29 सितंबर को 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। शेष राजस्थान के हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।