Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Winter: विंड पैटर्न ने पलटा मौसम का रुख, सीकर रहा सबसे ठंढा, जानें आगे कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम का खेल

Rajasthan Weather: राजस्थान में धीरे धीरे मौसम के तेवर बदल रहे है। सुबह शाम हल्की ठंढ का एहसास होने लगा है। वहीँ दिवाली बाद पूरी तरह से प्रदेश में ठंढ देखने को मिलेगी। फिलहाल राजस्थान में उत्तरी सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है, जिससे पिछले चार दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि, दिन में तेज धूप के कारण दिन में लोगों को गमी का सामना भी करना पड़ रहा है ,लेकिन शाम होते ही ठंडक बढ़ जाती है.

दीवाली तक राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राजस्थान में दीपावली तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जिससे दिन में धूप की तपिश बढ़ सकती है. उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

सीकर रहा प्रदेश में सबसे ठंढा

पाठकों को जानकारी के लिए बता दे कि पिछले 24 घंटों में सबसे काम सीकर में तो सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है। बाड़मेर में 36.9 डिग्रीतो सीकर में 15.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है .

प्रदेश के 10 शहरों के तापमान में बड़ी गिरावट

राजस्थान में मंगलवार को 10 शहरों में 20 डिग्री से निचे तापमान गिर गया है। बता दे कि सीकर में वहां 15.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.इसके अलावा पिलानी 15.7 °C ,
वनस्थली में 16.5°C ,
अजमेर में 16.4°C,
भीलवाड़ा में 16.4 °C,
अंता बारां में 16.5 °C,
चित्तौड़गढ़ में 16.8 °C,
डबोक में 17.4 °C,
प्रतापगढ़ में 23.9°C,
झुंझुनूं में 17.3 °C,
दौसा में 16.2°C रिकॉर्ड किया गया.

राजस्थान में दीवाली बाद बदलेगा मौसम


राजस्थान में अब ठंढ का दौर पूरी तरह देखने को मिलेगा। बता दे कि दिवाली बाद यानि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट आएगी, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी। हालांकि, दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी. इस साल मानसून सीजन अच्छा रहा और मानसून के बाद हुई अतिरिक्त बारिश ने सर्दी के पैटर्न को मजबूत किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इसबार ठंढ के रिकॉर्ड टूटने वाले है।