Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident

Churu News: भैरूजी दर्शन से लौटते समय बाइक हादसे में तीन घायल

Three injured in bike accident near Bhadasar while returning from Bhairuji

चूरू जिले में रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा भादासर गांव के पास मोड़ पर उस समय हुआ जब वे भैरूजी मंदिर तोलियासर से दर्शन करके बाइक से लौट रहे थे।

ट्रक के ब्रेक लगते ही बाइक टकराई

कोहिणा निवासी गजानंद (24), उनकी पत्नी प्रियंका (22) और छोटा भाई पवन कुमार (19) तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
शाम करीब 8 बजे एक ट्रक ने मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से ट्रक में टकरा गई।

राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल भेजा गया

मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 एंबुलेंस से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल तीनों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है।

दर्शन से लौटते समय हुआ हादसा

घायल पवन कुमार ने बताया:

मेरे भाई और भाभी तोलियासर दर्शन के लिए बाइक से गए थे, मैं बाद में बस से पहुंचा। लौटते समय हम तीनों बाइक पर थे, तभी यह हादसा हो गया।