Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू

Sikar News: फतेहपुर में बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

Bus accident in Fatehpur claims life of cyclist Sadik Syed

बस ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

फतेहपुरफतेहपुर कस्बे में बुधवार सुबह बस की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के सामने हुई।

मृतक की पहचान सादिक सैयद के रूप में
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सादिक सैयद पुत्र अब्दुल (55), निवासी वार्ड नंबर 26, फतेहपुर के रूप में हुई है। सादिक साइकिल पर सवार होकर अपने काम से निकले थे, तभी बाइपास तिराहे से आ रही निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी एसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि

“दुर्घटना के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। बस को जब्त कर चालक को थाने लाया गया। परिजनों की ओर से लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कराया गया है।”

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।