Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident

Churu News: दो कारों की भिड़ंत: रतनगढ़ में 7 घायल, एक गंभीर, झुंझुनू और रावतसर निवासी

Car accident on NH-11 near Ratangarh, injured rushed to hospital

रतनगढ़ (चूरू), नेशनल हाईवे 11 पर गांव बीरमसर के पास दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं सहित कुल 7 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका ने भी घायलों की मदद की और रेफर प्रक्रिया में सहयोग किया।

हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पहली कार में रावतसर निवासी पांच लोग जयपुर जा रहे थे, जबकि दूसरी कार में लोग झुंझुनू से रुणिचा की ओर जा रहे थे। ओवरटेक करते समय बीरमसर के पास दोनों कारें आपस में भिड़ गईं।

हादसे में पीलीबंगा निवासी मनोज लोहार (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।