Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू

सरदारशहर में खेत की ढाणी में आग, मवेशी जले

Cattle die in Ramsisar fire, villagers attempt to control blaze

रामसीसर ढाणी में देर रात लगी भीषण आग, मवेशी मरे
चूरू सुभाष प्रजापत जिले की सरदारशहर तहसील के रामसीसर भेड़वालिया गांव में शुक्रवार रात भुराराम ख्यालिया के खेत की ढाणी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में एक गाय और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीयों ने एक घंटे की मशक्कत से बुझाई आग
घटना की जानकारी मिलते ही रामसीसर, कालेरा और आसपास की ढाणियों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे। महावीर सारण के अनुसार, लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

1.70 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख
ढाणी में रखी 1.70 लाख की नकदी समेत घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। आग की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन दमकल मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में रोष है।

प्रशासन ने नुकसान का सर्वे शुरू किया
नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक ने बताया कि नुकसान का सर्वे करने के लिए पटवारी और गिरदावर को भेजा गया है। वे मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे और पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी।

ग्रामीणों ने चेताया, मुआवजा नहीं मिला तो होगा आंदोलन
ग्रामीणों का कहना है कि अगर भुराराम ख्यालिया को समय पर मुआवजा नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

घटना के समय मौजूद लोगों में
महावीर सारण, विजय सारण, राकेश फगेड़िया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने आग पर काबू पाने में सहयोग किया।