Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू

सरदारशहर में गिरी पुरानी हवेली, बड़ा हादसा टला

Old haveli collapsed in Sardarshahar near bus stand, road blocked

सरदारशहर (चूरू), सरदारशहर में मंगलवार रात एक पुरानी जर्जर हवेली भरभराकर गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि रात्रि का समय होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, लेकिन मार्ग अवरुद्ध हो गया और वाहन चालकों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा।

बस स्टैंड रोड पर स्थित थी हवेली

यह हवेली बैद परिवार की बताई जा रही है, जो मुख्य बस स्टैंड रोड पर स्थित थी। रात्रि के तीसरे पहर में अचानक ध्वस्त हुई इस हवेली की सूचना बुधवार सुबह मिलते ही सभापति, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।

स्थानीय निवासी:
“यह भवन लंबे समय से जर्जर स्थिति में था। कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।”

पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि 23 जून को लेडीज़ मार्केट में छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अन्य खतरनाक इमारतों की सूचना प्रशासन को दी गई थी। इस हवेली का भी नाम उस सूची में था, लेकिन अब तक कोई पूर्व-कार्यवाही नहीं की गई

अतिक्रमण हटाने के बाद भी मलबा बाकी

बस स्टैंड रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ हवेलियों और दुकानों के ढांचे तोड़े गए थे, लेकिन न तो मालिक/किराएदारों ने और न ही नगर परिषद ने मलबा हटवाया, जिससे रास्ता लगातार बाधित बना हुआ है।

प्रशासन की त्वरित सफाई कार्रवाई

हवेली गिरने के बाद प्रशासन की ओर से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन तब तक सैकड़ों राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सभापति, सरदारशहर नगर परिषद:
“भविष्य में इस प्रकार की जर्जर इमारतों की सूची तैयार कर प्राथमिकता से हटाने का कार्य किया जाएगा।”


रिपोर्ट: जगदीश लाटा, पत्रकार – सरदारशहर