बीदासर (चूरू), बीदासर उपखण्ड क्षेत्र के कातर छोटी गांव में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना विवेकानंद विद्यालय के सामने हुई, जहां दो वाहनों में जोरदार टक्कर हुई।
कई लोग घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
इस टक्कर में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, घायलों की सटीक संख्या और चोटों की गंभीरता की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, वहीं प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
हादसे से क्षेत्र में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालने में सहायता की।