Clove Farming: आज के समय में कई ऐसे किसान है जो आधुनिक तरीके से खेती करके काफी अधिक कमाई करते हैं। ज्यादातर लोग अब पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक खेती करने पर विश्वास करते हैं क्योंकि आधुनिक खेती से काफी अच्छी कमाई होती है।
लौंग की खेती
आप अगर कम समय में अच्छी कमाई करके मालामाल बनना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए लौग की खेती कर सकते हैं। लौंग की खेती कम समय में आपको मालामाल बना देगी। सबसे बड़ी बात है कि एक बार आप अपने खेत में इसकी खेती कर लेते हैं तो कई सालों तक लगातार कमाई होगी।
अधिक सिंचाई की नहीं पड़ती है जरूरत
इस फसल की खेती करने में आपको अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं होगी और सबसे बड़ी बात है कि आपको अधिक खाद भी नहीं डालना होगा। एक बार अगर आप अपने खेतों में लौंग की फसल लगा लेते हैं तो कई सालों तक आपकी कमाई होगी।
आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है लौंग
लौंग आयुर्वेदिक लौंग से भरपूर होता है यही वजह है कि इसकी मांग साल भर बनी रहती है और बड़े पैमाने पर लोग इसकी खरीदारी भी करते हैं। भारत ही नहीं विदेशों में भी लौंग की मांग बनी रहती है। विदेश में भी लौंग की सप्लाई होती है यही वजह है कि किसान इसकी खेती कर मालामाल बन रहे हैं।
कैसे करें इसकी खेती
लौंग के बीज तैयार करते समय सबसे पहले उसे भिगो ले और उसके बाद एक कपड़े में लपेटकर रात भर के लिए छोड़ दीजिए। जब आप लौंग की बी लग रहे हो उसे समय आप फली को तोड़ दीजिए।
ध्यान रहे बीजों से पौधों को तैयार करने से पहले बीजों को उपचारित कर लेना चाहिए। चूँकि लौंग के बीजों से पौधों को तैयार होने में 2 वर्ष का समय लग जाता है, इसलिए यदि आप चाहे तो इसके पौधों को किसी सरकारी रजिस्टर्ड नर्सरी से भी खरीद सकते है, इससे आपका समय बचेगा और पैदावार भी जल्द प्राप्त होगी। इसके तैयार पौधों को बारिश के मौसम में लगाना काफी उपयुक्त माना जाता है।
इस दौरान सिंचाई की कम जरूरत होती है, तथा मौसम में आद्रता बनी रहती है, जो पौधों के अंकुरण के लिए अधिक फायदेमंद होता है। लौंग के पौधों को खेत में तैयार किये गड्ढो में लगाया जाता है, इससे पहले इन गड्ढो में एक छोटा सा गड्ढा बना लिया जाता है। फिर इन छोटे गड्ढो में पौधों को लगाकर मिट्टी से अच्छी तरह से ढक दिया जाता है।ऐसा करने पर अच्छी कमाई होती है।