Government Scheme For Farmers: केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लगातार किसानो की आर्थिक रूप से सहायता की जा रही है ताकि वह अच्छे से खेती कर सके। हरियाणा सरकार के द्वारा एक शानदार स्कीम लॉन्च की गई है जिसके अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए ₹300000 दिए जा रहे हैं।
इस योजना के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 है। 15 जनवरी के बाद आपको इसके लिए आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए केवल अनुसूचित जाति के किसान ही आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा किसी अन्य जाति के लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
हरियाणा सरकार ने 45 HP क्षमता वाले नए ट्रैक्टर खरीद पर सब्सिडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आप अगर अनुसूचित जाति के किस है तो आप हर हाल में इसके लिए आवेदन करें। 27 दिसंबर को आवेदन शुरू किया गया था और आवेदन की आखिरी तारीख 15 जनवरी रखी गई है।
किसानों को मिलेगा ₹3 लाख
ट्रैक्टर खरीदने की इच्छा रखने वाले किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन लोगों को योजना के लिए चुना जाएगा उसका लिस्ट तैयार करके तथ्यों की जांच की जाएगी इसके बाद उन्हें इस योजना की राशि मिलेगी।
ट्रैक्टर सब्सिडी योजना की पात्रता
इस योजना के लिए वो हीं किसान आवेदन कर सकते हैं जो हरियाणा के हों और साथ ही साथ अनुसूचित जाति के हो। किसान के पास खेत का मालिकआना हक होना चाहिए इसके साथ ही साथ किसान का पात्र होना जरूरी है।