Posted inअजब गजब

ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, इसमें सोने चांदी के बर्तनों में मिलता है खाना, अंदर का नजारा देख रह जाएंगे हैरान

India’s most expensive train: आपने ट्रेन से सफर जरूर किया होगा। ट्रेन से सफर के दौरान रेलवे के द्वारा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे जहां आपको सोने चांदी के बर्तनों में खाना खाने को मिलेगा और इस ट्रेन में बेडरूम भी मिलता है। बेडरूम में सोने की पलंग लगी होती है। आपको सुनकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन वह बिल्कुल सच बात है।

हम बात कर रहे हैं महाराजा ट्रेन के बारे में। महाराजा ट्रेन में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है और यह ट्रेन बेहद ही खास है।महाराजा ट्रेन में ज्यादातर वीआईपी लोग सफर करते हैं क्योंकि इसका किराया काफी ज्यादा होता है। इसे भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शामिल किया गया है जिसके अंदर डीलक्स रूम जूनियर स्वीट प्रेसिडेंशियल स्वीट जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।

इस ट्रेन के अंदर दो फाइव स्टार होटल है जिसमें आपको भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भोजन मिलेगा। इसमें लग्जरी बार की सुविधा भी है इसके साथ ही साथ इसमें आप लग्जरी पेय पदार्थ पी सकते हैं। इसमें बड़ा-बड़ा खिड़की है जिसमें कांच लगे हुए हैं और अंदर सोने की नक्काशी की गई है।

यात्रा के दौरान यात्रियों को भारत की संस्कृति और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाती है। इसमें आपको राजा महाराजा के जैसा फिलिंग आएगा। इस ट्रेन में एक व्यक्ति का टिकट का किराया 19-23 लाख रुपए तक प्रेसिडेंशियल स्वीट का आता है। 19 से 23 लाख रुपए में टिकट बुक करने के बाद आपको 6 से 7 दिनों की यात्रा कराई जाएगी सबसे सस्ता पैकेट ₹400000 से शुरू होता है।