श्री शीतला माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। शीतला माता मंदिर के श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सीएसआर फंड से रबड़ की सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसमें लगभग 10 लख रुपए तक खर्च आएंगे। सड़क का शिलान्यास बुधवार को श्री माता शीतला श्राइन बोर्ड के मुख्य अधिकारी सुमित कुमार और एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष मिश्रा के द्वारा किया गया।
उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है शीतला माता मंदिर
शीतला माता मंदिर उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है जहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं।खराब सड़क की वजह से भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सड़क निर्माण होने से अब आसानी से भक्त शीतला माता मंदिर आ पाएंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रबर की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण एसबीआई सीएसआर फंड के तहत किया जा रहा है।
इस सड़क के निर्माण से श्रद्धालुओं को आराम मिलेगा इसके साथ ही मंदिर परिसर भी आकर्षक बनेगी। सुमित कुमार ने बताया कि रबड़ की सड़क की यह विशेषता है कि सर्दियों में रबड़ की सड़क गम रहेगी और गर्मियों में ठंडी रहेगी जिससे बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।
श्री शीतला माता मंदिर में डिजिटल डोनेशन मशीन स्थापित किया गया है जिससे श्रद्धालु आसानी से दान कर पाते हैं और तुरंत रसीद भी प्राप्त हो जाती है। डिजिटल लेनदेन से प्रदर्शित बढ़ रही है। श्रद्धालुओं के लाभ के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि श्रद्धालु आसानी से सड़क पर यात्रा कर सके और उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो।