Posted inBreaking Live

Churu News: Breaking Live: चूरू के भानुदा गांव में सेना का प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

Churu Plane Crash
Churu Plane Crash

यह खबर लगातार अपडेट हो रही है —-

रतनगढ़ (चूरू) | चूरू जिले के रतनगढ़ उपखंड के भानुदा गांव में बुधवार सुबह एक सेना का विमान क्रैश हो गया। हादसे में विमान के पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने प्लेन गिरने की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचना दी।


पुलिस और सेना की टीमें मौके पर

सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस की टीमों को रवाना किया गया। कुछ ही देर में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।


पायलट का शव बरामद, शिनाख्त जारी

प्रारंभिक जांच में यह विमान भारतीय सेना का प्रशिक्षण विमान बताया जा रहा है। पायलट का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।


ग्रामीणों में दहशत, जांच के बाद खुलेंगे कारण

प्लेन क्रैश की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले विमान की गड़गड़ाहट सुनी, फिर जोरदार धमाके की आवाज आई। घटना के ठोस कारणों का पता फिलहाल नहीं चला है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

Live Updates
16:06 (IST) 09 Jul 2025
वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश स्थल पर पहुंची सेना

11:48 (IST) 09 Jul 2025
चूरू फाइटर जेट क्रैश पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक, प्रशासन अलर्ट मोड पर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में हुए भारतीय वायुसेना के विमान हादसे पर गहरा शोक जताया है।

11:46 (IST) 09 Jul 2025
चूरू फाइटर जेट हादसे पर अशोक गहलोत ने जताया शोक, शहीद पायलटों को श्रद्धांजलि
11:42 (IST) 09 Jul 2025
IAF का Jaguar ट्रेनर जेट चूरू में क्रैश, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित - Air Force Official Tweet
10:09 (IST) 09 Jul 2025
चूरू में भारतीय वायुसेना का Jaguar फाइटर जेट क्रैश, पायलट और को-पायलट शहीद

राजस्थान के चूरू जिले के भाणूदा गांव में आज भारतीय वायुसेना का एक Jaguar ट्विन सीटर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट – पायलट और को-पायलट शहीद हो गए हैं। राजलदेसर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की पुष्टि चूरू एसपी जय यादव ने की है। मौके से जेट के मलबे और क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह जेट सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था और ट्रेनिंग मिशन पर था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तकनीकी खराबी के कारण पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए। ग्रामीणों ने पहले गड़गड़ाहट की आवाज सुनी और फिर जोरदार धमाका हुआ। पिछले 5 महीनों में यह तीसरा Jaguar जेट क्रैश है। घटना की जांच सेना और प्रशासन द्वारा की जा रही है, और विस्तृत रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी।