Posted inBreaking Live

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने अस्पताल से भक्तों को भेजा संदेश, बोले- कष्ट तो है घबराहट भी हो रही है

Premanand Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बीमारी के हालत में भी मुस्कुरा रहे हैं और भक्तों को राधा नाम जप करने का संदेश दे रहे हैं। महाराज जी ने अस्पताल से कहा कि मुझे कष्ट हो रही है घबराहट भी है लेकिन भगवान की बहुत कृपा है। आप सब प्रसन्न रहिए हम जल्द मिलेंगे। प्रेमानंद महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

महाराज जी ने स्थगित की पदयात्रा (Premanand Maharaj)

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब होने की वजह से अनिश्चित समय के लिए उनकी पदयात्रा को रोक दिया गया है। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है और भक्त भी महाराज जी के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।पहले भक्त महाराज जी का दर्शन करने के लिए कुंज आश्रम आते थे लेकिन अब आश्रम के आसपास लोग माथा देखने के लिए आते हैं।

महाराज जी का रोज हो रहा है डायलिसिस

प्रेमानंद महाराज वृंदावन स्थित श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी में रहते हैं और रोजाना सुबह 4:00 बजे श्रीहित राधा के लिए कुंज आश्रम तक पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान हजारों भक्त महाराज जी की एक झलक पाने के लिए मार्ग पर एकत्रित हो जाते हैं और मार्ग पर रंगोलिया भी सजाई जाती है।

प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित है और रोजाना उनका डायलिसिस भी होता है। आजकल महाराज जी की तबीयत काफी ज्यादा खराब है।

आश्रम की ओर से जारी सूचना से भक्तों से अपील किया गया है कि दर्शन के लिए महाराज जी का मार्ग पर प्रतीक्षा नहीं करें। महाराज जी का स्वास्थ्य ही हमारी प्राथमिकता है और आजकल महाराज जी काफी बीमार है इसलिए वह भक्तों से मिलने नहीं आ पाएंगे।