Indian Railway special trains : राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नए साल में राजस्थान के रेल यात्रियों को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है।इंडियन रेलवे के द्वारा सीकर स्टेशन से तीन नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा जिससे रेल यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन 1 जनवरी 2026 से 30 जून 2026 तक होगा।
सामने आई जानकारी के बाद रेल यात्रियों में खुशी देखने को मिल रही है। नए साल में 6 महीने तक यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी इसके साथ ही साथ सीकर से जयपुर हनुमानगढ़ और लोहारू का सफर आसान हो जाएगा।
लंबे समय से हो रही थी ट्रेनों की मांग
सीकर के यात्री लंबे समय से इंडियन रेलवे के द्वारा नई ट्रेनों की मांग कर रहे थे क्योंकि ट्रेन कम होने की वजह से उन्हें सफर करने में काफी परेशानी हो रही थी। अब इंडियन रेलवे ने सीकर के यात्रियों को तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है जिससे उनका यात्रा मंगलमय हो जाएगा।
यहां देखें नई ट्रेनों की रूट और टाइमिंग
- सीकर-जयपुर के बीच रोज़ स्पेशल train शुरू की जा रही है। गाड़ी संख्या 04801 सीकर से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर 10.20 बजे जयपुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04802 जयपुर से शाम 7.35 बजे रवाना होकर रात 10.10 बजे सीकर पहुंचेगी। गोरियां, शिश्यू-रानोली, पलसाना, रींगस, छोटा गुढ़ा, चौमू सामोद व नींदर बैनाड़ सहित कई स्टेशनों पर ठहरने वाली ट्रेन में 10 डिब्बों वाला डेमू रैक लगाया जाएगा।
- सीकर-लोहारू के बीच भी रोज़ स्पेशल रेल संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04853 सीकर से रात 9.25 बजे चलकर 11.50 बजे लोहारू पहुंचेगी, वहीं गाड़ी संख्या 04854 लोहारू से सुबह 4.20 बजे रवाना होकर 6.50 बजे सीकर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव नवलगढ़, मुकुंदगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा सहित प्रमुख स्टेशनों पर होगा। इसमें भी 10 डिब्बों का डेमू रैक रहेगा।
- हनुमानगढ़-जयपुर-हनुमानगढ़ रोज़ स्पेशल रेल का संचालन भी किया जाएगा, जिसका सीकर स्टेशन पर ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 04705 हनुमानगढ़ से रात 1.25 बजे चलकर सुबह 11.50 बजे जयपुर पहुंचेगी और वापसी मेंदोपहर 1.05 बजे जयपुर से चलकर रात 11.45 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में सैकंड स्लीपर व साधारण श्रेणी के कोच सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।