Posted inव्यवसाय

31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 3 जरुरी काम, वरना नए साल में पैसों के लेनदेन में होगी दिक्कत, रुक जाएंगे बैंकिंग के काम

Bank customers alert : दिसंबर का महीना चंद दिनों में खत्म होने वाला है। लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में दिसंबर के महीने में कुछ जरूरी काम है जिसे आप हर हाल में निपटा लें वरना नए साल में आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।आधार कार्ड पैन कार्ड,बेलेटेड रिटर्न, रिवाइज्ड रिटर्न,बैंक लॉकर एग्रीमेंट आदि से जुड़े काम आपको जल्द से जल्द पूरा करना होगा।

ITR

इस बार ITR भरने की डेडलाइन 16 सितंबर रखी गई थी अगर आपने अभी तक अपना ITR नहीं भरा है तो 31 दिसंबर तक आप यह काम कर सकते हैं। अगर 31 दिसंबर तक आप यह काम पूरा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर ब्याज लगाया जाएगा इसके साथ ही आपको लेट फीस भी देनी होगी।

16 सितंबर तक अगर आपने आइटीआर भर दिया है लेकिन उसमें कोई जानकारी गलत है तो आप 31 दिसंबर तक इसे सही कर सकते हैं। इसके बाद आपके पेनल्टी देना होगा।

आधार पैन लिंक

अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट आईडी से पैन बनवाया था तो आपको अपना पैन आधार से लिंक 31 दिसंबर तक हर हाल में करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका लॉकर से जुड़ा काम रुक सकता है। इसके लिए 31 दिसंबर तक की डेडलाइन रखी गई है।