Posted inव्यवसाय

फटाफट निपटा ले अपना जरूरी काम, नवंबर के महीने में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

November bank holidays list : नवंबर 2025 में अगर आपको बैंकों में कोई काम है तो फटाफट निपटा लीजिए। नवंबर के महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। नवंबर के महीने में 9 से 10 दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है। तो आईए देखते हैं बैंको में छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

नवंबर के महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

5 नवंबर को बैंक में छुट्टी रहेगी। इस दिन गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा है इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

1 नवंबर को बेंगलुरु में कन्नड़ राजोत्सव और देहरादून में इगास बगवाल के कारण बैंक बंद रहेगा।

7 नवंबर को शिलांग में बंगाला महोत्सव है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर को दूसरा शनिवार है इसलिए पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

2,9,16, 23 और 30 नवंबर को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेगी।

22 नवंबर को चौथा शनिवार है इसलिए बैंकों में छुट्टियां रहेगी। पूरे महीने में 9 से 10 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेगी।

डिजिटल बैंकिंग पर नहीं पड़ेगा कोई असर

बैंक बंद रहेंगे लेकिन डिजिटल काम पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। अगर आपको चेक जमा करना है पासबुक अपडेट करना है या कैस जुड़ा कोई काम है तो आप बैंक जाकर यह काम नहीं कर सकते है।

आप गूगल पे फोन पे एटीएम के माध्यम से अगर कोई काम हो तो कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के माध्यम से यह काम आप कर सकते हैं।