Posted inव्यवसाय

Bank Holidays: कल से अगले 5 दिनों तक बैंकों में रहेगी छुट्टियां, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank holidays on November: कल बुधवार 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती है जिसके वजह से पूरे देश में बैंकों में छुट्टियां रहेगी। कल से अगले 5 दिनों तक बैंकों में लगातार छुट्टियां रहेगी लेकिन यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर रहने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के लिस्ट के अनुसार 5 से 9 नवंबर तक बैंकों में छुट्टियां रहेगी। तो आईए देखते हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

5 नवंबर को बैंकों में रहेगी छुट्टियां

5 नवंबर को बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है क्योंकि इस दिन गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा का त्योहार पंजाब हरियाणा राजस्थान बिहार अप सभी जगह पर मनाया जाता है यही वजह है कि इस दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है।

6 नवंबर को इस राज्य में रहेगी छुट्टी

6 नवंबर को शिलांग में एक त्यौहार मनाया जाता है जिसकी वजह से यहां छुट्टी रहेगी। 7 नवंबर को मेघालय के वांगला फेस्टिवल के कारण मेघालय में छुट्टी रहेगी।

8 नवंबर को छुट्टी

8 नवंबर को कर्नाटक में कनक दास जयंती मनाया जाता है इसलिए छुट्टी रहेगी वहीं यह दूसरा शनिवार है इसलिए अभी बैंक बंद रहेगा।

9 नवंबर की छुट्टी

9 नवंबर को रविवार है यही वजह है कि पूरे देश में इस दिन बैंक बंद रहेगा।

बैंको में छुट्टियों की पूरी लिस्ट एक नजर में


5 नवंबर ऐझॉल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, राहस पूर्णिमा


6 नवंबर शिलांग (मेघालय) नोंगक्रेम नृत्य


7 नवंबर शिलांग (मेघालय) वांगाला फेस्टिवल


8 नवंबर बेंगलुरु (कर्नाटक) कनकदास जयंती + दूसरा शनिवार


9 नवंबर पूरे भारत में रविवार (साप्ताहिक अवकाश)