Posted inव्यवसाय

इन 2 सरकारी बैंकों का होगा विलय,SBI के बाद नया बैंकिंग जायंट बनने की तैयारी तेज, करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा असर

Bank Merger Update : देश के दो बड़े सरकारी बैंकों का विलय होने वाला है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्य इन दो बैंकों के मर्जर को लेकर जानकारी दी है। अभी देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है लेकिन यह दोनों बैंक मर्जर होकर एसबीआई से भी बड़ा बैंक बनेंगे।

इसका सीधा असर 25.5 करोड़ ग्राहकों के ऊपर पड़ने वाला है। यह दो सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ इंडिया है जिन्हें मर्जर किया जाएगा।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ इंडिया दोनों बैंकों के मर्जर की तैयारी में सरकार जुट गई है। दोनों का मुख्यालय मुंबई में है। दोनों बैंकों के मर्जर की तैयारी लंबे समय से चल रही है। बैंकों के घाटे के कम करने के लिए और इन्हें वृत्तीय तौर पर मजबूत बनाने के लिए यह तैयारी की जा रही है।

सरकार के द्वारा देश के छोटे-बड़े बैंकों को खत्म करने की तैयारी की जा रही है ताकि भारतीय बैंक ग्लोबल बैंकों के सामने डटकर खड़ा रह सके। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ इंडिया के विलय के बाद बना बैंक काफी मजबूत होगा। सरकार ने 2017 से 2020 के बीच 10 सरकारी बैंकों का विलय किया है। इनमें से ज्यादातर बैंकों का बिल एसबीआई में किया गया है।