Posted inव्यवसाय

ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 5-डे वीक को लेकर बैंक कर्मियों का देशव्यापी आंदोलन, चार दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Strike : 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों ने पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया है। भले यह एक दिन का हड़ताल है लेकिन इसकी वजह से देश के लोगों पर काफी बड़ा असर पड़ सकता है। पब्लिक सेक्टर बैंकों में लगातार चार दिनों तक कामकाज पूरी तरह से बंद रहने वाला है।

यह हड़ताल सप्ताह में पांच कार्य दिवस करने की मांग को लेकर की जा रही है। बैंक यूनियन का कहना है कि अगर 5 दिन सप्ताह में काम होगा तो बैंक कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। इसकी भरपाई के लिए वह बाकी दिन अधिक काम करने को भी तैयार है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया LIC समेत कई बड़े संस्थान और वित्तीय बाजार 5 दिनों तक सप्ताह में काम करते हैं ।

UFBU के नेतृत्व में बैंक यूनियन के द्वारा 27 जनवरी को पूरे देश में हड़ताल किया जाएगा। बैंक कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि सप्ताह में 5 दिन ही बैंक में काम हो। अब देखना होगा कि इस हड़ताल का क्या असर होता है।