Posted inव्यवसाय

Business Idea: 10 हजार खर्चकर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कम समय में बन जाएंगे मालामाल

Business Idea: आज के समय में हर व्यक्ति अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है। महंगाई बढ़ती जा रही है यही वजह है कि लोग अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन पूंजी की कमी होने की वजह से लोग बिजनेस से स्टार्ट नहीं कर पाते हैं।

आप भी अगर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और पैसों के अभाव में बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसे शुरू करके आप मालामाल बन सकते हैं। हम आपको चूड़ी कंगन और लहठी के बिजनेस के बारे में बताएंगे।

चूड़ी का बिजनेस स्टार्ट कर बन सकते हैं मालामाल

आप मात्र ₹10000 खर्च कर चूड़ी के होलसेल का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। मार्केट में चूड़ी की मांगा हमेशा बनी रहती है यही वजह है कि लोग बड़े पैमाने पर चूड़ी कंगन क्या बिजनेस करके मालामाल बन रहे हैं।

थोक मार्केट से करें खरीदारी

कंगन व्यापारी ने बताया कि इस मार्केट में थोक की रेट में कंगन मिलते हैं, जिन्हें व्यापारी यहां से ले जाकर बाहर बेचते हैं. इन कंगनों की कीमत 10 रुपए प्रति जोड़ी से शुरू होती है. वहीं इनको बाहर ले जाकर व्यापारी दुगने दामों में बेचते हैं, जिससे अच्छी इनकम होती है।

अधिक नहीं लगेगा खर्च

अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहता है तो कंगन का ये व्यापार बहुत ही सरल है. इसके लिए कोई बड़ी दुकान या शोरूम की भी जरूरत नहीं है. इसके अलावा कंगन का माल कभी खराब नहीं होता.इसमें नई नई डिजाइन आती रहती हैं और बिकती रहती है.बस आपको अपने इलाके के ग्राहकों की प्रसाद के हिसाब से इस व्यापार को करना है।