Indian Railway : दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर लोग बड़े पैमाने पर ट्रेन से सफर करते हैं। आमतौर पर देखा जाता है दिवाली और छठ जैसे त्यौहार में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है और कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। इसी बीच रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है।।
दिवाली से पहले रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जिसकी वजह से यात्रियों को सफर करने में अब दिक्कत होगी। दिवाली से पहले ट्रेनों की कैंसिल होने से रेल यात्रियों में काफी मायूसी देखने को मिल रही है।
जम्मू-माधोपुर रेल सेक्शन में गत माह भारी बारिश से प्रभावित हुए रेल ढांचे की मार लगातार यात्रियों को पड़ी रही है। उत्तर रेलवे ने सूचना दिया है कि आने वाले कई दिनों तक कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द रखा जाएगा।
यह रेलगाड़ियां जम्मू आने की बजाय मध्य से ही लौट जाएंगी। पहले इन ट्रेनों को 15 October तक कैंसिल रखा गया था, लेकिन अब अगले आदेश तक इन्हें आंशिक रूप से रद रखा गया है।
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेन
ट्रेन संख्या 12549/12550 (दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग) जम्मू की बजाय जालंधर तक आ रही हैं।
ट्रेन संख्या 14803/14804 (भगत दी कोठी- जम्मू भगत दी कोठी) पठानकोट तक आ रही हैं।
ट्रेन संख्या 15655/15656 (कामाख्या- श्री माता वैष्णो कटड़ा- कामाख्या) सहारनपुर तक ही आ रही हैं।
ट्रेन संख्या 19223/19224 (अहमदाबाद (साबरमजी बीजी)- जम्मू- अहमदाबाद) फिरोजपुर तक आ रही हैं।
ट्रेन संख्या 20433/20434 (सूबेदार गंज- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदार गंज) अंबाला तक आ रही है।
ट्रेन संख्या 74906 (उधमपुर पठानकोट) और 74906 (पठानकोट- उधमपुर) अगले आदेश तक रद रहेगी
अगर आपको 15 अक्टूबर तक ट्रेन से सफर करना है तो आपको एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। अक्सर देखा जाता है कि रेलवे मेंटेनेंस के काम की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करता है ऐसे में आपको कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही सफर करना चाहिए ताकि आने वाले समय में आपकी परेशानीया नहीं बढ़ सके।