8th Pay Commission: नया साल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए कई बड़ी उम्मीद लेकर आया है। केंद्रीय कर्मचारियों के मन में यही सवाल है कि आठवां वेतन आयोग आखिर कब से लागू होगा। आठवें वेतन आयोग को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है ।
जानकारो की माने तो आठवें वेतन आयोग के लागू होने में अभी और समय लगेगा। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में एक ही सवाल है कि बढ़ा हुआ एरियर कब मिलेगा। कुछ लोगों का मानना है की किस्तों में एरियर मिलेगा वहीं कुछ लोगों का मानना है कि एकमुस्त एरियर मिलेगा।
देश के 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स आठवें वेतन आयोग के दायरे में आते हैं। ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत पटेल ने बताया कि आठवें वेतन आयोग के नियमों के हिसाब से 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग ड्यू है यानी कि कर्मचारियों का पैसा 1 जनवरी से ही बनना शुरू होना चाहिए।
सरकार ने आठवें वेतन आयोग के रिपोर्ट के लिए 18 महीने का वक्त दिया है इसके बाद कैबिनेट की मंजूरी और लागू होने में लगभग और 6 महीने का समय लगेगा।
डॉ मंजीत पटेल ने बताया कि अगर प्रक्रिया तय समय से चली तो साल 2028 तक कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिल जाएगी। हालांकि 2027 जनवरी में भी आठवीं वेतन आयोग की घोषणा हो सकती है।
कैसे बनेगा एरियर
डॉ मंजीत पटेल ने बताया कि एरियर 1 जनवरी 2026 से ही बनेगा। अब तक केंद्र सरकार के मामलों में एरियर हमेशा एकमुस्त दिया गया है किस्तों में नहीं।संभावना है कि एक साथ ही आठवी वेतन आयोग का एरियर कर्मचारियों को मिल जाएगा।