Mutual Fund SIP Tips: हमारे देश में हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए सेविंग करना चाहता है ताकि आने वाले समय में उसे किसी भी तरह की परेशानी ना हो। ज्यादातर लोग सेफ निवेश करना चाहते हैं ताकि उनका पैसा सही जगह लगे और फंस ना सके । आप अगर छोटा-छोटा पैसा जोड़कर अपने भविष्य के लिए अच्छा फंड बनाना चाहते हैं तो SIP करा सकते हैं।
म्युचुअल फंड SIP मे थोड़ा-थोड़ा निवेश करके आप अपने भविष्य के लिए करोड़ों रुपए जोड़ सकते हैं। तो आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप SIP के इस शानदार स्कीम के बारे में।
हर महीने ₹7000 करना होगा जमा
म्युचुअल फंड में ऑफर महीने ₹7000 जमा करते हैं तो आपको लगभग 12% तक रिटर्न मिलेगा।मार्केट के हिसाब से यह ऊपर नीचे भी हो सकता है हालांकि Step Up SIP मे पैसा लगाकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।
1.30 करोड रुपए का बनेगा फंड
आप अगर हर महीने ₹7000 की स्टेप अप SIP 20 साल तक जारी रखते हैं तो आप लगभग 48.11 लख रुपए जमा करेंगे। बाजार की स्थिति सही रहेगी तो आपको लगभग 12% रिटर्न मिलेगा। 20 साल के बाद आपके पास 1.30 करोड रुपए जमा हो जाएंगे। आप चाहे तो अपने बैंक में जाकर इसके बारे में जान सकते हैं।