LIC Jeevan Anand policy : महंगाई के दौर में बचत करना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि मार्केट में कई ऐसे शानदार प्लान मौजूद है जिनमें बेहद कम पैसे जमा करके परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम अक्सर शानदार स्कीम लांच करता है जिसमें छोटी-छोटी बचत कर अपने भविष्य को सीकर बनाया जा सकता है।
आज हम आपको एलआईसी के जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में बताएंगे। इस पॉलिसी में रोजाना के 74 रुपए जमाकर आप अपनी भविष्य के लिए ₹1000000 जमा कर सकते हैं। यह पॉलिसी मिडिल क्लास वालों के लिए बेहद खास है। इस पॉलिसी में आपको नियमित 15 साल तक निवेश करना होगा और अवधि पूरी होने के बाद आपको बोनस मिलेगा और रिटर्न भी काफी अच्छा मिलेगा।
रोज 74 रुपए करने होंगे जमा
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी आपको जो सिर्फ इंश्योरेंस सिक्योरिटी देगी बल्कि आपको लॉन्ग टर्म सेविंग गारंटी भी देगी। इस स्कीम में रोजाना आपको 74 रुपए जमा करने होंगे इस महीने से हिसाब लगाया जाए तो यह रकम महीना का 1358 होती है।
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी से एक प्रकार की टर्म पॉलिसी है। जितने साल के लिए आप पॉलिसी लेंगे उतने साल आपको पैसा जमा करना होगा। इस पर आपको ₹100000 तक कम एसिड मिलता है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं होती। 35 साल अगर आप पैसा जमा करते हैं तो 25 लख रुपए का फंड जोड़ सकते हैं।
आप अगर इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप नजदीकी LIC ब्रांच जा सकते हैं या फिर LIC एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। यह शानदार पॉलिसी है जो कि आपका भविष्य को सुरक्षित बना देगी।