Cancelled Train List: हमारे देश भारत में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना जितना आरामदायक होता है उतना ही कम खर्चीला भी होता है। यही वजह है की बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं।
कई बार ऐसा होता है ट्रैक की मरम्मत और अन्य मेंटेनेंस कार्यों की वजह से रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर देता है। कई बार कुछ स्ट्रेनू का रूट भी डायवर्ट कर दिया जाता है।
अब दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने शालीमार रेलवे यार्ड करी मॉडलिंग का काम शुरू किया है जिसकी वजह से अगले 2 हफ्तों तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
रेलवे प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 नवंबर से 24 नवंबर तक शालीमार रेलवे स्टेशन यार्ड का री मॉडलिंग काम चलने वाला है। यही वजह है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली कई लंबी दूरी के ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। अगर आपको सफर करना है तो एक बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए। तो आईए जानते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट…
इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
Train No. 18030 शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक के लिए Cancel
Train no. 22830 शालीमार – भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08 और 15 नवंबर को cancel .
Train no. 22829 भुज – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 और 18 नवंबर को Cancel .
ट्रेन नंबर 15022 गोरखपुर – शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर को कैंसिल.
Train no. 15021 शालीमार – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 और 18 नवंबर को Cancel .
ट्रेन नंबर 18029 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 11 से 19 नवंबर तक कैंसिल.
Train no. 12151 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार समरसता एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर को कैंसिल.
Train no. 12152 शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस 14, 15 और 21 नवंबर को कैंसिल.
Train no. 20971 उदयपुर सिटी – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 नवंबर को कैंसिल.
Train no. 20972 शालीमार – उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर को कैंसिल.
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव होगा
Train no. 18049 शालीमार – बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 08, 15 और 22 नवंबर को सांतरागाछी से बदामपहाड़ तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 18050 बदामपहाड़ – शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 09, 16 और 23 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 12101 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 18 नवंबर को सांतरागाछी तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 12102 शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20 नवंबर को सांतरागाछी से चलेगी.
ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 नवंबर को सांतरागाछी तक जाएगी.
ट्रेन नंबर 12906 शालीमार – पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 नवंबर को सांतरागाछी से चलेगी.