Posted inव्यवसाय

DA Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 3% की बढ़ोतरी

DA Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा मिला है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो गई है जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर सीधा 58% पहुंच गया है।

यह महंगाई भत्ता जुलाई के महीने से ही जोड़ा जाएगा और कर्मचारियों के अक्टूबर की सैलरी में महंगाई भत्ता जोड़कर आएगा। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बोनस का भी हुआ एलान

दशहरा दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने बोनस का तोहफा दिया और अब केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी कर दी गई जिसके बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

केंद्रीय कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर इस दिवाली के अवसर पर बोनस दिया जाएगा जिससे उनके सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगी। आपको बता दे की सरकार हर साल की तरह इस बार भी बोनस का ऐलान किया है और केंद्रीय कर्मचारियों की बीच खुशी देखने को मिल रही है।

लंबे समय से था महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार

केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे केंद्रीय कर्मचारी खुशी से झूम उठे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर साल दो बार बढ़ोतरी की जाती है इस बार भी दो बार बढ़ोतरी की गई है लेकिन सितंबर में महंगाई भत्ता थोड़ी देर से लागू हुआ है इसलिए सभी महंगाई भत्ता जोड़कर कर्मचारियों के सैलरी के साथ दिया जाएगा।