Posted inव्यवसाय

छठ दिवाली में घर जाना होगा आसान, इन रुटों पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें रूट

Special Vande Bharat Express: दीपावली और छठ महापर्व पर बिहार लाखों की संख्या में यात्री जाते हैं। बिहार जाने वाले यात्रियों को रेलवे के तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है।छठ दिवाली के अवसर पर ट्रेनों में मारामारी देखने को मिलती है जिसे दूर करने के लिए रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलने का फैसला लिया है। स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से सफर आसान होगा और यात्रियों की परेशानियां भी खत्म होगी।

छठ दिवाली के अवसर पर देखा जाता है कि दिल्ली मुंबई पुणे बेंगलुरु अहमदाबाद और राजस्थान जैसे शहरों से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। यात्री कई महीने पहले से ही टिकट बुक करके रखते हैं और हजारों लोगों को तो कंफर्म सीट भी नहीं मिल पाता है। मजबूरी में यात्री प्रीमियम कीमत देकर टिकट बुक करते हैं या फिर दलालों का सहारा लेते हैं।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए इस बार प्रीमियम वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया गया है।वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली पटना, मुंबई पटना और हावड़ा पटना जैसे मुख्य रुटों पर चलाई जाएगी। अधिकारी ने पुष्टि किया है कि इन स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी और रोड की घोषणा अगले सप्ताह तक होगी ताकि यात्री समय से पहले ही सफर की योजना बना सके।

कम समय में लंबी दूरी तय करती है वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक प्रीमियम ट्रेन है जो कम समय में लंबी दूरी की यात्रा तय करती है यही वजह है कि बड़े पैमाने पर यात्री लंबे भारत एक्सप्रेस से सफर करना चाहते हैं। स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की सीटे उपलब्ध होगी।

यात्रियों के सुरक्षा कर रखा जाएगा विशेष ध्यान

छठ दिवाली के अवसर पर यात्रा करने वाले यात्रियों के सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए एक्स्ट्रा आरपीएफ के जवानों को ट्रेनों में तैनात किया जाएगा ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आए और चोरी की घटना को भी रोकी जा सके।