Posted inव्यवसाय

Indian Railways: छठ पूजा पर घर जाना होगा आसान,अजमेर के रास्ते इन रुटों पर चलेगी 11 स्पेशल ट्रेन

Chhath Puja Special train: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। छठ पूजा के अवसर पर 11 जोड़ी है स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान इंडियन रेलवे के द्वारा किया गया है। अगर आपको बिहार यूपी की यात्रा करनी है तो आप इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट पा सकते हैं।

इन रुटों पर चलती है स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेनों में हिसार-वलसाड स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 20:00pm, अजमेर- भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 5:30am, जयपुर-मैसूर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 6:10am, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16:00 pm, साबरमती-पटना अजमेर स्टेशन पर 1:55 am, शकूरबस्ती-ओखा स्पेशलअजमेर स्टेशन पर 21:20pm पर संचालित की गई।

अजमेर-सोलापुर स्पेशल अजमेर स्टेशन से 9:00am, जयपुर -बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर स्टेशन से 18:05pm, साबरमती -बेगूसराय अजमेर स्टेशन पर 21:00pm, बेगूसराय -साबरमती अजमेर स्टेशन पर 19:05pm, मदार जंक्शन-रोहतक स्पेशल मदार जंक्शन से 4:30am संचालित की गई।

साबरमती-मुजफ्फरपुर ट्रेन का पूरा शेड्यूल
Train no. 09483, साबरमती-मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 25 अक्टूबर (04 ट्रिप) साबरमती से 23:30pm प्रस्थान कर तीसरे दिन 07:30am मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। Train no. 09484, मुजफ्फरपुर-साबरमती अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 24 स 27 अक्टूबर (04 ट्रिप) 10:30am चलकर 22:00pm साबरमती पहुंचेगी।

यह मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।